संभल, जुलाई 23 -- चन्दौसी। भाजपा नेता गुलफाम सिंह की हत्या के आरोपी महेश यादव की जमानत अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद न्यायालय ने आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी, जबकि दो हत्यारोपियों की जमानत अर्जी पहले ही खारिज हो चुकी है। गुन्नौर तहसील के गांव दबथरा निवासी भाजपा नेता गुलफाम सिंह 10 मार्च की दोपहर अपने घर में बैठे थे। इसी दौरान दो लोग वहां पहुंचे और उनके पेट में जहरीला इंजेक्शन लगा दिया था। हालत गंभीर होने पर उन्हें अलीगढ़ ले जाया गया था। जहां उनकी मौत हो गई थी। गुलफाम सिंह के बड़े बेटे दिव्य प्रकाश की ओर से थाना गुन्नौर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि जुनावई के ब्लाक प्रमुख रवि यादव, उनके पिता महेश यादव ने गांव के जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर धर्मवीर को साजिश में शामिल किया और किसी तर...