लखनऊ, जुलाई 14 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। वीआईपी मूवमेंट से पहले सोमवार को भाजपा नेता का वाहन ट्रैफिक कर्मी ने रोक लिया। इस पर वाहन चालक और ट्रैफिक कर्मी भिड़ गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। सूचना मिलते ही डीसीपी ट्रैफिक ने कार्य में लापरवाही के आरोप में ट्रैफिक सिपाही को निलंबित और टीएसआई को सोमवार देर शाम लाइन हाजिर कर दिया है। राजधानी में सोमवार दोपहर बाद हजरतगंज स्थित नेशनल पीजी कॉलेज के पास वीआईपी मूवमेंट था। चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात था। इसी दौरान भाजपा के राज्यसभा सदस्य का वाहन चौराहे के पास आकर रुक गया। चालक ने गाड़ी चौराहे के पास खड़ी कर दी। इस पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही रामेंद्र वर्मा ने चालक से वाहन पार्किंग में खड़ी करने के कहा, लेकिन चालक ने अनसुना कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। टीएसआई देश दीपक ने भी व...