शामली, फरवरी 19 -- गत 6 फरवरी को शहर के शिव विहार कालोनी में भाजपा नेता के घर पर रात्रि में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा बरामद किया है। आरोपियों द्वारा फायरिंग की घटना को मुजफ्फरनगर से शादी समारोह से लौटते समय अंजाम दिया था। गत 6 फरवरी को शहर कोतवाली क्षेत्र के शिव विहार कालोनी में अज्ञात बदमाशों द्वारा भाजपा नेता जितेन्द्र कुमार के आवास पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें संबंध में कोतवाली पुलिस ने जितेन्द्र कुमार पुत्र बाबूराम निवासी मौहल्ला शिव विहार कालोनी कैराना रोड़ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार को शहर कोतवाली पुलिस ने घटना में लिप्ट एक अभियुक्त तुषार पुत्र मनोज निवासी ग्राम मखियाली थाना मंडी जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है, जिसके...