भागलपुर, जुलाई 26 -- लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोहढा गांव में एक भाजपा नेता के घर से सोने-चांदी की सफाई करने के दौरान आभूषण लेकर दो युवक फरार हो गया। घटना शुक्रवार दोपहर की है। पीड़ित भाजपा नेता सज्जन अवस्थी ने बताया कि दो युवक आभूषण साफ करने के लिए मांगे। मैं और मेरी पत्नी ने उसे आभूषण साफ करने के लिए दिए और इसी दौरान उसने पानी पीने की इच्छा जाहिर की। जैसे ही घर से पानी लाने गए दोनों युवक आभूषण लेकर फरार हो गया। लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...