अमरोहा, जून 16 -- अमरोहा। भाजपा नेता के घर में घुसकर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दबिश तेज कर दी है। आरोपियों के घर ताला लगा है। आरोपियों के परिवार के अन्य लोग भी रिश्तेदारी में छिपे हैं। वहीं, घटना के बाद से भाजपा नेता का परिवार बुरी तरह सहमा हुआ है। गौरतलब है कि पारिवारिक रंजिश के चलते रविवार रात शहर के एक मोहल्ले में रहने वाले भाजपा नेता के घर हमले को अंजाम दिया गया था। मोहल्ले में रहने वाले आरोपी समद और असद ने साथियों के साथ मिलकर घर पर धावा बोल दिया था। सामान में तोडफ़ोड़ करते हुए आरोपियों ने जमकर आतंक मचाया था। पुलिस ने मामले में दो नामजद के अलावा दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। पीड...