हरिद्वार, मार्च 9 -- रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गढ़मीरपुर गांव में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष के घर में घुसकर पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक गढ़मीरपुर रानीपुर निवासी मेहरबान अंसारी ने तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की रात वह अपने घर के अंदर बैठे हुए थे। तभी अहसान, उसका भाई समीर, गुलरेज, समरेज, मोईन, साहिब, आरिफ, सारिक, तौहीद, फराज, गुलशेर, बिल्लू लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर घर के अंदर घुस गए। आरोप है कि सभी ने गाली-गलौज कर हमला कर दिया। डंडों से सिर और शरीर पर वार कर मारपीट की गई। शोर-शराबा होने पर मेहरबान के भाई सुलेमान, इजार अली, अलादीन ने आकर उसे छुड़ाया। तब आरोपी हत्या की...