चम्पावत, दिसम्बर 19 -- चम्पावत। बिरगुल निवासी एक व्यक्ति ने भाजपा नेता व अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने कोतवाली में पत्र दिया है। बिरगुल निवासी लक्ष्मी दत्त जोशी का कहना है कि दिसंबर 2020 में चम्पावत जल निगम कार्यालय में उनके खिलाफ मारपीट करने के झूठे मामले दर्ज कराए गए थे। कहा कि मामला न्यायालय में चला। जहां से उन्हें बरी कर दिया गया। उनका कहना है कि एक अन्य मामले में साल 2021 में भाजपा नेताओं ने भी उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए। कहा कि एक मामले में वे बरी हो चुके हैं। जबकि दूसरा मामला अदालत में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...