सहारनपुर, जून 16 -- नकुड़ तहसीलदार कोर्ट ने भाजपा नेता ईश्वर दयाल गोयल के राम कृष्ण मेहता इंटर कॉलेज पर 3 करोड़ 68 लाख 36 हजार 800 रुपये का जुर्माना लगाया। यह अब तक का धारा 67 के तहत जिले में सबसे बड़ा जुर्माना है। नकुड़ तहसीलदार प्रियंक सिंह ने बताया कि गंगोह निवासी ईश्वर दयाल गोयल ने सन् 1973 में खसरा नंबर 1197 की 0.1540 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा कर प्राइवेट स्कूल बना लिया था। शिकायत पर हल्का लेखपाल ने 12 फरवरी 2021 को जांच कर रिपोर्ट दी थी। जिसके बाद उक्त स्कूल संचालक को नोटिस जारी किया था। लेकिन उक्त के द्वारा स्थगन आदेश के लिए अपील की। जिस पर ग्राम सभा की ओर से आपत्ति दर्ज कराकर उक्त अपील खारिज करा दी। बताया कि बीते 10 जून को तहसीलदार कोर्ट ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करने के एक मामले में बड़ा फैसला दिया है। मामला वर्ष 1973...