मथुरा, जनवरी 30 -- निर्विरोध चुने गये भाजपा सभासद के पार्टी से दिये गये इस्तीफे के बाद तहसील प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंच सभी पक्षों के कागजात देख जमीन की नापतोल कर जमीन को सभासद की पुश्तैनी जमीन बताते हुए दो लोगों के खिलाफ फर्जी कागजात बनवा अवैध कब्जा करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। 24 जनवरी को अपनी पुश्तैनी जमींन पर समुदाय विशेष के लोगों द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे की शिकायत करने गए भाजपा के निर्विरोध चुने गये सभासद टिंकुर अग्रवाल अपने पिता बालकिशन के साथ थाने गये तो पुलिस ने धमकी देते हुए वहां से भगा दिया। गुस्साए सभासद ने प्रेसवार्ता कर अपना इस्तीफा पार्टी जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डेय के पास भेज दिया था। बुधवार को उपजिलाधिकारी छाता श्वेता सिंह के नेतृत्व में तहसील टीम थाना कोसीकलां पहुंची और वहां से पुलिस ...