मुरादाबाद, अगस्त 8 -- मुरादाबाद। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व हुई भाजपा के बूथ अध्यक्ष की जहर देकर हत्या करने के मामले में अब तक खुलासा नहीं हुआ है। गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार को खुलासे की मांग को लेकर ग्रोथ सेंटर चौकी पहुंच कर हंगामा किया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए हाईवे पर जाम लगाने का भी प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझाबुझा कर शांत कराया। थाना पाकबड़ा के गांव रतनपुर कला निवासी रिंकू सिंह(27) भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे। बीते एक अगस्त को दिनों रिंकू का शव गांव के ही पुराने स्वास्थ्य केंद्र के गेट के पास मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया था। पोस्टमार्टम में जहर से मौत की पुष्टि हुई थी। हालांकि किस जहर से मौत हुई इसका पता लगाने के लिए बिसरा सुरक्षित कि...