जौनपुर, फरवरी 15 -- जौनपुर, कार्यालय संवादाता। सिकरारा थाना क्षेत्र के बोधापुर गांव निवासी भाजपा नेता प्रमोद कुमार यादव की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में आरोपी एक लाख रुपये के इनामी बदमाश नीरज यादव को एसटीएफ लखनऊ की टीम ने शुक्रवार को सिकरारा के कलवारी से गिरफ्तार कर लिया। उसपर गल्ला व्यवसायी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का भी आरोप है। सिकरारा थाना क्षेत्र के बोधापुर गांव निवासी भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन मंत्री प्रमोद कुमार यादव की सात मार्च की सुबह करीब दस बजे शादी का कार्ड देने के बहाने गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एक अन्य आरोपी नीरज यादव उर्फ मोनू निवासी कलवारी फरार था। उसे जिले की पुलिस के साथ ही एसटीएफ भी तलाश रही थी। लंबे समय तक फरार रहने के कारण उस...