अमरोहा, दिसम्बर 19 -- अमरोहा, संवाददाता। भाजपा नेता की रिश्तेदार युवती के साथ सरेबाजार छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। रात में उसे घर छोड़ने जा रहे भाजपा नेता के बेटे को भी बाइक सवार युवकों ने विरोध पर बेरहमी से पीटा। राहगीरों को रुकता हुआ देख आरोपी धमकी देते फरार हो गए। मामले में पुलिस ने बाइक नंबर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट की है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी पहचान की जा रही है। घटना शहर के आजाद मार्ग पर आंबेडकर पार्क चौराहे की है। शहर के एक मोहल्ले में रहने वाले भाजपा नेता पेशे से अधिवक्ता भी हैं। उनका बेटा अपनी रिश्तेदार युवती को बाइक पर बैठा कर उसे छोड़ने के लिए घर जा रहा था। रात में लगभग नौ बजे जब दोनों आंबेडकर पार्क चौराहे पर पहुंचे दो बाइक पर सवार युवकों ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। भाजपा नेता...