गोरखपुर, फरवरी 16 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ग्राम सभा चांडी निवासी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संतोष राय से रविवार को मोबाइल पर बात की। संतोष राय के पिता चंद्रभान राय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। फोन पर हुई बातचीत में अजय राय ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार के लिए पिता का निधन अपुरणीय क्षति है। संतोष राय से बात कांग्रेस के प्रदेश महासचिव युवा सीपी राय ने कराई। इस दौरान युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस अभिजीत पाठक, प्रदेश सचिव ललित निषाद, शिवम चतुर्वेदी, प्रदेश प्रवक्ता अंकित पांडेय, युवा जिला अध्यक्ष सूरज यादव, मनीष साहनी, देवेंद्र निषाद, डॉ शकील अंसारी, सौरभ राय, गौरव राय समेत अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...