हरदोई, दिसम्बर 16 -- हरदोई। भाजपा नेता और फ्लोर मिल्स के डायरेक्टर ने महाराष्ट्र निवासी फर्म के संचालक दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें मैदा लेकर नौ लाख 76 हजार रुपये की धनराशि का भुगतान न करने का आरोप लगाया है। धोखाधड़ी का शिकार हुए मिल संचालक भाजपा से जुड़े हैं। हरदोई नगर पालिकाध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रह चुके हैं। दर्ज मुकदमे में पारुल दीक्षित का कहना है कि उनकी फर्म ओमश्री महाकालेश्वर रोलर फ्लोर मिल्स प्रा.लि.महात्मा गांधी रोड है। इसमें मेरे समेत सात डायरेक्टर हैं। फर्म के एकाउंटेंट कुलदीप मिश्रा हैं। मिल में आटा, मैदा, रवा आदि बनाया जाता है। प्रदेश तथा प्रदेश से बाहर विक्रय कर व्यापार किया जाता है। इसी व्यापार के सिलसिले में आकाश एग्रो ट्रेडिंग कंपनी के प्रो. शब्बीर अहमद और नईम अहमद निवासी गाला ...