हरिद्वार, जुलाई 9 -- पूर्व विधायक सुरेश राठौर के बाद अब एक और भाजपा नेता की दूसरी शादी को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। बुधवार देररात मामला कनखल थाने की जगजीतपुर पुलिस चौकी पहुंचने पर जमकर हंगामा हुआ। थाने में दोनों पत्नियों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए। हालांकि, पुलिस के स्तर का मामला नहीं होने के चलते दोनों पक्षों ने कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर ली है। पुलिस के मुताबिक, जगजीतपुर क्षेत्र के राजा गार्डन निवासी एक भाजपा नेता के घर में काफी दिन से पड़ोस की लड़की रहती आ रही थी। बताया गया है कि दो दिन पहले युवती के घर वाले भाजपा नेता के घर पहुंचे और अपनी बेटी को साथ ले जाने की कोशिश की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...