वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 21 -- यूपी के गोरखपुर के कोतवाली इलाके के हजारीपुर में स्थित एक दुकान को गुरुवार की रात में मनबढ़ों ने गिरा दिया। शुक्रवार सुबह इसकी जानकारी होने पर पूर्व डिप्टी मेयर और भाजपा नेता चिरंजीव चौरसिया ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद कई व्यापारी उनके घर पहुंच गए और कोतवाली थाने पर विरोध किया गया। पूर्व डिप्टी मेयर एवं पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य चिरंजीव चौरसिया को लेकर संयुक्त व्यापार मंडल और भाजपा से जुड़े व्यापारी संगठनों ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। वहीं, पुलिस ने आरोपित दुर्गा प्रसाद जायसवाल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चिरंजीव ने थाने में दिए तहरीर में लिखा है कि एक दुकान लंबे समय से उनकी थी, जिसे कुछ लोगों ने खरीद लिया है। उस दुकान पर वह कब्जा करना चाहते हैं और उन्हीं लोगों ने दुकान ...