रामपुर, अप्रैल 7 -- भाजपा नेता को गर्दन काटने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शहर में रहने वाले फसाहत शानू सपा सरकार में पूर्व केबिनेट मंत्री आजम खां के बेहद करीबी थे। वह उनके मीडिया प्रभारी भी रह चुके है। लेकिन, उन्होंने वर्तमान में भाजपा का दामन थाम लिया था। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि वह भाजपा के सदस्य के रूप में कार्य कर रहे है। जिस कारण कुछ परिचित अन्य पाटियों से संबंधित लोग रंजिश रखते है। 17 मार्च को अन्य पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता मंगेश भारती ने सोशल मीडिया पर उनका फोटो लगाकर एक पोस्ट डाली। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष को बधाई देते हुए शानू को गद्दारी का इनाम देने की बात कहीं गई थी। जिसके जबाव में अन्य लोगों ने टिप्पणी करते हुए गर्दन काटने वाले की बात कह दी थी। अब पुलिस ने इस...