रुद्रपुर, अक्टूबर 16 -- किच्छा, संवाददाता। दीपावली के अवसर पर कोतवाली में आयोजित व्यापारियों की बैठक में बाजार में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के मुद्दे पर हंगामा हो गया। पुलिस ने व्यापारियों को सड़क पर टेंट नहीं लगाने की हिदायत दी थी। इस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोराया ने कोतवाल को व्यापारियों का चालान नहीं करने की चेतावनी दी। इसके बाद एसडीएम गौरव पांडे ने कहा कि त्योहार के मौके पर शहर में आने वाले ग्राहक की सुविधा की जिम्मेदारी व्यापारी की भी बनती है, इसलिए व्यापारियों को प्रशासन की व्यवस्था में सहयोग करना होगा। त्योहारी सीजन को देखते हुए गुरुवार को एसडीएम गौरव पांडे की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि बाजार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 18 से 20 अक...