गंगापार, दिसम्बर 2 -- पूर्व चेयरमैन कृषि मंडी समिति सिरसा व भाजपा नेता भगवान दास कुशवाहा की कार को मांडा जंगल में शुक्रवार साय़ एक अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मारकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। घटना के पांचवें दिन भाजपा नेता के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मांडा थाना क्षेत्र के मांडा हाटा के मध्य दसवार ग्राम पंचायत के जंगल में शुक्रवार को सायं घटना घटित हुई थी । घटना के पांचवे दिन भाजपा नेता के बेटे जयदीप कुशवाहा के तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। भाजपा नेता अपने बेटे के साथ शुक्रवार सायं दसवार से राजापुर अपने गाँव लौट रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित वाहन ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। कार चला रहे भाजपा नेता के बेटे ने सतर्कता बरती, अन्यथा पिता पुत्र दोनों को गंभी...