अमरोहा, दिसम्बर 29 -- भाजपा नेता की कार में दूध वाहन ने टक्क मार दी। जिससे वहां कुछ देर हंगामा हुआ। जाम की स्थिति बन गई। हालांकि बाद में समझौता होने पर विवाद निपट गया। भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामरतन जाटव रविवार को कार से कहीं जा रहे थे। चौपला चौकी के सामने गलत दिशा से आ रहे दूध वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा होने पर वहां जाम की स्थिति बन गई। कुछ देर तक हंगामा भरा माहौल रहा। पुलिस ने दूध वाहन के चालक को पकड़ लिया। हालांकि बाद में समझौता होने पर विवाद निपट गया। रामरतन जाटव ने बताया कि समझौता हो गया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने भी समझौता होने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...