गंगापार, नवम्बर 28 -- पूर्व चेयरमैन कृषि मंडी समिति सिरसा व भाजपा नेता भगवान दास कुशवाहा की कार को मांडा जंगल में एक अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मारकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी। घटना शुक्रवार दोपहर बाद मांडा थाना क्षेत्र के मांडा हाटा के मध्य दसवार ग्राम पंचायत के जंगल में घटित हुई। भाजपा नेता बिजली विभाग में एसडीओ के पद पर नियुक्त अपने बेटे के साथ दसवार से राजापुर अपने गाँव लौट रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित वाहन ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। कार चला रहे भाजपा नेता के बेटे ने सतर्कता बरती, अन्यथा पिता पुत्र दोनों को गंभीर चोटें आतीं। फिलहाल अज्ञात वाहन अपने कब्जे में लेकर मांडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...