मेरठ, जुलाई 15 -- टीपीनगर बागपत रोड पर भाजपा नेता और सहकारी संघ चेयरमैन के करीबी देवेंद्र सिंघल की ई-रिक्शा फैक्ट्री पर रविवार रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने शटर तोड़कर करीब चार लाख रुपये का माल चोरी किया है। सुबह के समय घटना की जानकारी पर पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। टीपीनगर रोहटा रोड स्थित दिनेश विहार कॉलोनी निवासी देवेंद्र सिंघल की बागपत रोड पर देबू ऑटो नाम से ई-रिक्शा बनाने की फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में नई ई-रिक्शा बनाने के साथ ही पुरानी की रिपेयरिंग की जाती है और अन्य काम होता है। फैक्ट्री पर देवेंद्र सिंघल के बेटे रोहन भी बैठते हैं। रविवार शाम छह बजे फैक्ट्री बंद कर दी थी। सोमवार सुबह कर्मचारी फैक्ट्री पर पहुंचे तो शटर टूटा मिला। अंदर ऑफिस के पा...