वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी। भाजपा के प्रदेश मंत्री (अनुसूचित जाति मोर्चा) अशोक सोनकर का व्हाट्सऐप हैक कर साइबर ठगों ने उनसे संबंधियों-परिचितों से पैसे की मांग की। पुलिस कमिश्नर से शिकायत के बाद गड़बड़ी दूर हुई। चंदुआ छित्तूपुर निवासी अशोक सोनगर ने बताया कि उन्हें अनजान नंबर से कॉल आई थी। फोन करनेवाले ने ब्लू डॉट कोरियर में पार्सल पैकेट आने का हवाला देकर एक लिंक भेजा। जिसे खोलते ही उनका मोबाइल हैक हो गया। थोड़ी ही देर बाद उनके परिचितों को वॉट्सएप संदेश भेजकर 45 हजार रुपए की मदद मांगी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...