आगरा, अगस्त 24 -- सहावर के गांव मुजफ्फर नगर में लेखपाल के द्वारा भाजपा के बूथ अध्यक्ष से रिश्वत मांगने के मामले में कोतवाली परिसर में हुई नोकझोंक का वीडियो सोशल नेटवर्क पर वायरल हो रहा है। भाजपा के पदाधिकारी व सदस्य कोतवाली में लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर वीडियो में अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। इस वीडियों में भाजपा नेता बॉबी कश्यप लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते नजर आ रहे हैं। मुजफ्फरनगर के रहने वाले जुगेंद्र सिंह व उनके भाई ने भूमि की खतौनी में अंशदान को सही कराने के लिए लेखपाल को फोन किया था। जुगेंद्र ने लेखपाल पर रिश्वत मांगने व अभद्रता के आरोप लगाए थे। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। भाजपा नेताओं ने इस मामले में सहावर की एसडीएम से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। एसडीएम ने लेखपाल को सहावर के तहसीलदार कार्याल...