मेरठ, जून 29 -- रेलवे रोड क्षेत्र निवासी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पदाधिकारी ने सदर क्षेत्र निवासी हिस्ट्रीशीटर पर अपना लेटर हेड चोरी कर अवैध उगाही करने का आरोप लगाया है। शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि हिस्ट्रीशीटर यूसुफ उर्फ जलाभुना लेटर हेड को लेकर उन्हें और पार्टी को बदनाम कर रहा है। पुलिस जांच में जुट गई है। रेलवे रोड क्षेत्र के पूर्वा फैयाज अली निवासी मोहम्मद आसिफ शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अग्रसेन मंडल में मंत्री हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले हिस्ट्रीशीटर युसूफ उर्फ जलाभुना उनका लेटर हेड चोरी कर ले गया। इसके बाद से वह सिफारिशी पत्र लिखकर लोगों से अवैध उगाही कर रहा है। भाजपा नेता ने अवैध उगाही से संबंधित एक वीडियो भी अधिकारियों को सौंपी। एसएसपी ऑफिस में जनस...