मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर में चोरों का आतंक बढ़ गया है। लगातार चोरियों के कारण कई मोहल्लों में लोग रतजगा करने को मजबूर हैं। इसके बावजूद मंगलवार रात सदर थाना के गिरजानंद नगर मोहल्ला में अधिवक्ता संजय कुमार मिश्रा के पूरे परिवार को घर में बंदकर करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गई। वहीं, नगर थाना के पक्कीसराय बिंदेश्वरी कंपाउंड मोहल्ला में भाजपा नगर पूर्वी मंडल के अध्यक्ष नंदकिशोर ठाकुर के बंद घर का ताला तोड़कर करीब 10 लाख के गहने, भगवान की चांदी की मूर्ति व भगवान के आभूषणों की चोरी कर ली गई। दोनों संबंधित थानों में मामले को लेकर आवेदन दिया है। दोनों मामलों में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अधिवक्ता संजय ने बताया कि उन्होंने ईमेल से थाने में आवेदन किया है। इसमें पुलिस को बताया है कि वह अपने परिवार ...