बिजनौर, जुलाई 12 -- भाजपा नेता और टायर व्यवसायी विनोद कुमार के नूरपुर से अपने गांव किरतपुर जाते समय आजमपुर के समीप अज्ञात बाइक सवारों ने बाइक, मोबाइल व नकदी लूट ली। शुक्रवार देर रात भाजपा नेता विनोद चौहान बाइक से गांव किरतपुर जा रहे थे। गांव आजमपुर के पास रामनाथ पब्लिक स्कूल समीप पीछे से आये चार बाइक सवार सशस्त्र बदमाशों ने पैर से उनकी बाइक गिरा दी। बाइक गिरने के बाद बदमाशों तबंचे की बट से हमला कर उनका मोबाइल, नकदी व बाइक लूट ली। लूट की घटना कर बदमाश दोनों बाइक से पीछे आजमपुर की तरफ को फरार हो गए। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक देहात वीके सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी देशदीपक सिंह व एसओजी की टीम कार्यवाहक थाना प्रभारी डीपी गौतम ने पुलिसबल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। लूट का शिकार विनोद चौहान से आवश्यक जानकारी पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरो...