नई दिल्ली, जून 24 -- भाजपा के पूर्व सांसद अनंत कुमार हेगड़े समेत चार लोगों पर मारपीट करने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। इन पर एक परिवार की कार रोक कर उन पर हमला करने और धमकी देने का आरोप है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बेंगलुरु के हेलेनाहल्ली निवासी सैफ खान द्वारा दर्ज कराई शिकायत के अनुसार, एक कार में जा रहे हेगड़े समेत चार लोगों ने तुमकुरु-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुत्तारिया कॉलेज के पास कथित तौर पर उनके वाहन को रोका और उन पर हमला कर दिया। खान ने कहा कि वह और उनका परिवार तुमकुरु में एक शादी से कार में लौट रहे थे। शिकायत के अनुसार, हमलावरों ने कथित तौर पर अधिकारी होने का दावा किया, फिर खान, उनके भाई सलमान खान, उनकी मां गुलमीर उन्नीसा और एक अन्य परिजन इलियास खान पर हमला कर दिया। प्राथमिकी में आरोप है कि उन्हें सांप्रदायिक...