मेरठ, मई 10 -- दौराला पुलिस पर कार्रवाई और सीओ दौराला का स्पष्टीकरण तलब किए जाने के बाद भाजपा नेता अंकित मोतला पर पुलिस सख्त हो गई है। अंकित मोतला की हिस्ट्रीशीट पुलिस ने खोल दी है और उसकी घेराबंदी की जा रही है। इस मुकदमे में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने और आरोपियों पर गैंगस्टर लगाने का भी निर्देश दिया गया है। दौराला थानाक्षेत्र की दादरी चौकी अंतर्गत होटल राजरानी में 9 अप्रैल को एसएसपी मेरठ के निर्देश पर पुलिस टीम ने दबिश दी थी। होटल में कई महीने से जुआघर चलाया जा रहा था, जिसकी शिकायत डीआईजी और एसएसपी मेरठ से की गई थी। पुलिस ने मौके पर 31 जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए करीब 17 लाख रुपया मौके से जब्त किए थे। होटल संचालक अंकित मोतला समेत 34 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। हालांकि अंकित मोतला पुलिस के हाथ नहीं आया और बाद में उसने कोर...