मुजफ्फरपुर, जुलाई 27 -- मुजफ्फरपुर, वसं। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भारत रत्न यादव के नेतृत्व में औराई विधानसभा के सैतपुर गांव के बूथ संख्या 252 पर कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस दौरान स्थानीय भाजपा पंचायत अध्यक्ष सुरेश ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे। प्रधानमंत्री की बात को सुनकर स्थानीय लोगों ने खुशी का इजहार किया। खासकर ग्रामीण इलाकों से आने वाले केमिस्ट्री ओलंपियाड के विजेताओं की उपलब्धियों की चर्चा पीएम के मुंह से सुनकर श्रोता रोमांचित हुए। पीएम ने इस दौरान शहीद खुदीराम बोस का भी जिक्र किया। मौके पर रामश्रेष्ठ साहनी, शंभूनाथ ठाकुर, गुड्डू साह, सुरेश ठाकुर, शंभूनाथ ठाकुर, राजकुमार साह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...