औरंगाबाद, सितम्बर 19 -- औरंगाबाद शहर के वार्ड-7 में भाजपा नेता अरविंद सिंह के आवास पर पीएम मोदी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यकताओं ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के सामने केक काट कर खुशी जताई। इस अवसर पर एक सभा आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव यादव ने की और संचालन अविनाश कुमार ने किया। पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि आज बड़ा सुखद संयोग है कि सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा तथा नए भारत के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस है। इनके नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की राह पर तेजी से अग्रसर है। वरीय भाजपा नेता अनिल कुमार सिंह ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सर्वमान्य नेता स्थापित हो चुके हैं। देश की वर्तमान प्रग...