कोडरमा, जुलाई 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। भारत सरकार की ओर से संचालित विशेष ट्रेन में लगे स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों का निरीक्षण शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने किया। शिविर का उद्देश्य आमजन को नि:शुल्क जांच और उपचार सेवाएँ उपलब्ध कराना है। निरीक्षण के दौरान शिविर में पंजीकरण, प्राथमिक जांच, विशेषज्ञ परामर्श, औषधि वितरण तथा फॉलोअप व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई। निरीक्षण दल में हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार मोदी उर्फ बंटी मोदी, राज किशोर प्रसाद, चंद्रशेखर जोशी, बिनोद सिन्हा, बिनोद भदानी, महादेव दास, अजीत चन्द्रवंशी सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे। टीम ने विभिन्न काउंटरों से गुजरकर वहाँ उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों, लाभुकों और स्थानीय नागरिकों से बातचीत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...