जहानाबाद, अप्रैल 27 -- करपी, निज संवाददाता। करपी एवं बंसी प्रखंड में भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री के द्वारा प्रसारित मन की बात को सुनी। इसे सुनने के लिए भाजपा नेता अपने अपने टेलीविजन सेट के सामने बैठे नजर आए। प्रधानमंत्री के द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संबंध में दिए गए बयान से नेताओं ने खुशी जाहिर की। नेताओं ने कहा कि जिस प्रकार कायरना हरकत पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के द्वारा किया गया है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। मन की बात में प्रधानमंत्री के संबोधन से ऐसा लगता है कि इस हमले का करारा जवाब भारत के द्वारा दिया जाएगा। जिससे कि आने वाले समय में आतंकवादी हमला करवाने के पहले पाकिस्तान को सौ बार सोचना पड़ेगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष अखिलेश पासवान, मुकुल पटेल, भाजपा के वरिष्ठ नेता वेंकटेश शर्मा समेत अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री क...