कोडरमा, नवम्बर 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सोमवार को झारखंड की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था और चाईबासा में मासूम बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने की घटना के विरोध में राज्यभर में धरना-प्रदर्शन किया गया। इसी क्रम में कोडरमा जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल परिसर में भाजपा जिला इकाई ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी भाजपा नेताओं ने कुर्सी पर ही बैठकर धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने की तथा संचालन जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण और मंडल अध्यक्ष अजय पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। भाजपा नेताओं ने कहा कि चाईबासा की घटना राज्य सरकार की घोर लापरवाही और असंवेदनशीलता को दर्शाती है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को ब...