बक्सर, मार्च 13 -- बक्सर। नगर के जेल रोड स्थित एक निजी मैरेज हॉल के प्रांगण में गुरूवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भोजपुरी के राष्ट्रीय स्तर के गायक और अभिनेता राकेश मिश्रा, स्वर सम्राट विष्णु ओझा, काव्य कृष्णमूर्ति, लिटिल स्टार आर्यन बाबू, रोहित प्रधान, गुड्डू पाठक और मंच संचालक रवि रंजन राय ने संचालन किया। कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता दुर्गाचरण मिश्रा ने बताया कि भोजपुरी को अश्लील मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है। वहीं,भाजपा नेता मिथिलेश पांडेय ने कहा कि बक्सर को बिहार की संस्कृति की राजधानी बनानी है। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी सहित प्रदेश के कई वरीय नेता उपस्थित हुए। समारोह में राकेश मिश्रा के गानों पर कलाकारों ने ठुमका लगाया। वहीं, गायक राकेश मिश्रा को आयोजन मंडली के नीरज पाठक, कल्लू रा...