रांची, अप्रैल 27 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी के पूर्व विधायक प्रतिनिधि सह भाजपा नेता श्याम सुन्दर सिंह और भाजपा के खलारी मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गंझू ने एसीसी छठ घाट के सुन्दरीकरण कार्य एवं गुलजारबाग स्थित निर्माणधीन पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दोनों जगहों का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने एवं गुणवत्तापुर्ण कार्य करने का पूरा करने की बात कही। श्याम सुन्दर सिंह ने कहा कि एसीसी छठ घाट के सुन्दरीकरण को करने की मांग काफी दिनों से थी। जिसे देखते हुए संबंधित संवेदक कार्य को बेहतर एवं उच्च गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...