भागलपुर, जुलाई 27 -- भागलपुर। भाजपा युवा मोर्चा की ओर से शनिवार की शाम को कारगिल युद्ध में भारत की विजय स्मृति वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मशाल जुलूस निकाला गया। घंटा घर चौक से बाजार होते हुए स्टेशन चौक तक गए इस जुलूस में भाजपा अध्यक्ष संतोष कुमार, पवन मिश्रा, दिलीप मिश्रा, अशीष पांडे, रोहित पांडे,योगेश पांडे, रोशन सिंह, प्राणिक, मोंटी जोशी आदि शामिल थे। शहीद कैप्टन निर्भय कुमार सिंह के आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा ने कहा कि यह आजादी हमें शहीदों के बलिदान और खून से मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...