मऊ, नवम्बर 30 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अंतर्गत बोझी क्षेत्र के उसरी गांव में रविवार को भाजपा के गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 128 वां एपिसोड सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मिनट के उद्बोधन के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए सहजानंद राय ने कहा कि मन की बात निरंतर प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने जेनजी द्वारा मंगल ग्रह पर ड्रोन उड़ाने, संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रमों, भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिलने, अयोध्या में राम मंदिर पर धर्म ध्वजारोहण और नवंबर माह में देश की कई उपलब्धियों का जिक्र किया। कहा कि भारत शहद उत्पादन और कृषि क्षेत्र में नए रिकॉर्ड बना रहा है। काशी-तमिल संगम ...