पटना, सितम्बर 27 -- प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सीमांचल और शाहाबाद के दौरे से भाजपा को कोई लाभ नहीं होगा। शनिवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की जनता का विश्वास और समर्थन तेजस्वी यादव के नेतृत्व के प्रति है, क्योंकि 37 साल के नौजवान ने 17 महीने में जो कार्य किया उसे बिहार की जनता पसंद करती है। आने वाले समय में जुमलाबाजी करने वाले और जनता के हितों के साथ खिलवाड़ करने वालों को जनता उखाड़ फेंकेगी। बिहार में परिवर्तनकारी राजनीति में जो बदलाव की बयार बह रही है, उसमें परिवर्तनकारी राजनीति को तेजस्वी जी के साथ बिहार की जनता परिवर्तन को आयाम देगी और इंडिया महागठबंधन की सरकार बनेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...