छपरा, जून 7 -- सांसद सीग्रीवाल ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल जाना छपरा हमारे संवाददाता। शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया चौक के समीप शनिवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने भाजपा नेताओं की गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे गाड़ी में सवार भाजपा नेता और छपरा कोर्ट के एपीपी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गाड़ी में सवार सभी घायलों को एक दूसरी गाड़ी से सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज किया गया। घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल घायलों के इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी में मौजूद हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सा डॉ सुरेंद्र महतो की देख रेख में चिकित्सा की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता मशरक मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह , भाजपा नेता राजू सिंह और छपरा कोर्ट के एपीपी...