देहरादून, दिसम्बर 28 -- Ankita Bhadari murder: अंकिता भंडारी हत्याकांड में पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी उर्मिला सनावर के सनसनीखेज खुलासों से उत्तराखंड की राजनीति में हड़कंप है। सनावर ने कई भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में कांग्रेस भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर है। अब मामले में जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) की भी एंट्री हो गई है। पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री हेमा भंडारी ने सरकार से मांग की है कि भाजपा नेताओं के नार्को टेस्ट करवाए जाएं। हेमा भंडारी ने भाजपा नेतृत्व और सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। हरिद्वार में मीडिया से मुखातिब हेमा ने कहा कि इस प्रकरण में जिन भाजपा नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं और जिनका उल्लेख उर्मिला सनावर और पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने कथित तौर पर किया, उनका नार्को टेस्ट हो। उन्होंने आरो...