हरदोई, सितम्बर 16 -- बेनीगंज। कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं और राष्ट्रीय स्वयं संघ के सदस्यों ने कोतवाली में तहरीर देकर सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि उन्होंने भाजपा नेताओं का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अटरा गांव निवासी सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनूप कुमार वर्मा ने मोबाइल से फेसबुक पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, विदेश मंत्री और संघ प्रमुख सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से जुड़ा आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया। आरोप है कि वीडियो में भाजपा नेता पाकिस्तानी पोशाक और झंडे के साथ नाचते दिखाए गए हैं। मंगलवार को जानकारी मिलते ही नाराजगी फैल गई। कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की हरकत से समाज में विवाद का माहौल...