नई दिल्ली, जुलाई 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने सफाई व्यवस्था को लेकर भाजपा पर सवाल खड़े किए हैं। शुक्रवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि एनडीएमसी के छोटे क्षेत्र में अवॉर्ड जीतकर भाजपा निगम क्षेत्र के निवासियों के आंखों में धूल झोंक रही है। एनडीएमसी क्षेत्र को अवॉर्ड मिलना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि यह 50 हजार से तीन लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में यह पुरस्कार दिया गया है। सरकार एनडीएमसी क्षेत्र जैसा कूड़ा प्रबंधन, स्वच्छता आदि की व्यवस्था पूरी दिल्ली में क्यों नहीं लागू कर पा रही है। निगम क्षेत्र में कई जगहों पर कूड़े के ढेर दिखते हैं। यहां सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...