मुंगेर, जुलाई 20 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को नगर के सिंहपुर स्थित सामुदायिक भवन में भाजपा नगर मंडल की बैठक नगर मंडल अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश परिषद सदस्य सह तारापुर विधानसभा संयोजक शंभू केशरी और जिला भाजपा मंत्री रजनीश झा विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक में आगामी 23 जुलाई को तारापुर विधानसभा स्तरीय कार्यशाला को सफल बनाने को लेकर एवं पार्टी को मजबूती प्रदान करने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी राय विमर्श किया गया। प्रदेश परिषद सदस्य शंभू केशरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ एनडीए को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाएं। जिला मंत्री रजनीश झा ने कहा कि 23 जुलाई को तारापुर विधानसभा स्तरीय कार्यशाला काफी अहम है। अधिक...