लखीसराय, अगस्त 7 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर के कोठारी चौक स्थित मोहन मार्केट में बुधवार को भाजपा के नगर मंडल द्वारा मंडल कार्यशाला का आयोजन किया गया। नगर अध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में हुए इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय और संगठित करना था। इस कार्यक्रम में चुनावी तैयारियों को लेकर व्यापक रणनीति और दिशा निर्देश दिए गए। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं से बूथ ही चुनाव जीतने की असली इकाई बताते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता को अपने बूथ को मजबूत किला बनाना होगा। एकजुट प्रयास से ही हम लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित विधानसभा प्रभारी संजय सिंह ने संगठन की संरचना, संवाद और समर्पण पर बल दिया। प्रदेश प्रवक्ता विकास मिश्रा...