मुरादाबाद, अप्रैल 20 -- बिलारी। नगर के मोहल्ला अब्दुल्ला निवासी भाजपा के नगर मंडल उपाध्यक्ष की ब्रजघाट में ब्रेन हेमरेज के चलते मौत हो गई। परिवार व क्षेत्रीय लोग ब्रजघाट पहुंचे। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। बिलारी के मोहल्ला अब्दुल्ला निवासी सुबोध गुप्ता मूल रूप से गाजियाबाद जिले के रहने वाले थे, पिछले 30 वर्षों से बिलारी के मोहल्ला अब्दुल्ला में निवास कर रहे थे। परिवार में पत्नी मंजू लता के अलावा बेटा अनुज कुमार, पुत्रवधू नंदिनी, एक पोता व पोती भी है। वह एक हफ्ते से घर से बाहर गए हुए थे। लगातार परिवार के लोगों से फोन से बात हो रही थी। शुक्रवार शाम जब फोन किया तब पुलिस ने उनकी मौत होने की जानकारी दी। वह ब्रजघाट में धर्मशाला में रह रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सवेरे उठने के बाद वह धर्मशाला से निकले बाद में वापस कमरे में चले गए...