पूर्णिया, अप्रैल 10 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संतोष चौरसिया को प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मनोनीत किया गया। मनोनयन की खबर मिलते हीं बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार पटना के इस अधिसूचना में रामनगर फरसही पंचायत अंतर्गत हरपट्टी निवासी शैलेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष, काझी के नवनीत सिंह को सदस्य, मधुबन जानकी नगर के गुंजन शर्मा को सदस्य, बेलतरी जानकी नगर के राजेश रंजन यादव को सदस्य, बनमनखी के काझी निवासी दिलीप झा को सदस्य, बिशनपुर दत्त पंचायत धोकरधारा निवासी गोवर्धन ऋषि को सदस्य, बनमनखी के बहोर निवासी प्रीति झा को सदस्य, धीमा निवासी सुनील पासवान को सदस्य जीवछपुर निवासी चंद्रकांत दास को सदस्य, कचहरी बलुवा निवासी विनय कुमार विपिन को सदस्य, काझी हृदय नगर निवासी नीरज कुमार को सदस्य, सरसी मझु...