देवरिया, फरवरी 2 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। स्थानीय थाना क्षेत्र के मथुरा छापर निवासी एजाज अहमद देवरिया नगर के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हैं। उन्होंने रामपुर कारखाना पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह 31 जनवरी की शाम अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में जा रहे थे। अभी कोटवा मोड़ चौराहे पर पहुंचे थे कि कुछ लोग उनके गाड़ी के पास आए और अपना बुलेट खड़ा कर दिए। गाड़ी हटाने के लिए कहने पर आरोपियों ने गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त कर वाहन में लगे भाजपा की झण्डे को भी तोड़ दिया। विरोध करने पर अभद्र व्यवहार किया तथा जान माल की धमकी दी। प्रभारी थानाध्यक्ष अंजनी कुमार यादव ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...