अयोध्या, अगस्त 6 -- अयोध्या, संवाददाता। जिलेभर में पांच जून से प्रारंभ हुआ भाजपा के पौधरोपण अभियान का मंगलवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर अभियान प्रभारी कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू एवं मिल्कीपुर विधायक चन्द्रभानु पासवान ने अमानीगंज मंडल के कोटिया गांव में पौधरोपण कर अभियान का औपचारिक समापन किया। अभियान प्रभारी खुन्नू पाण्डेय ने बताया कि पार्टी द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान के अंतर्गत जिलेभर में लगभग 52 हजार पौधे कार्यकर्ताओं द्वारा रोपित किए गए। जिले के सभी बूथों पर पौधरोपण किया गया है। शक्ति केंद्र समितियों के माध्यम से मंदिरों, प्राथमिक विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि हर पौधे की देखरेख की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है, साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए टी गार्ड भी लगाए गए हैं। समापन के अवसर पर...