रामपुर, जुलाई 17 -- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे कलाम को सलाम अभियान के तहत भारत रत्न मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की 10वीं पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक युवाओं दिए जाने वाले डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड 2.0 की तैयारी को लेकर भाजपा मुख्यालय दिल्ली में समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा बैठक के दौरान कलाम को सलाम अभियान के लिए 10 सदस्यों की राष्ट्रीय कार्यसमिति का गठन किया गया। जिसमें रामपुर मोर्चा के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी फैसला मुमताज को राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी दुष्यंत गौतम और राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने अवॉर्ड के प्रतिभागियों के लिए क्...